ASI ने पहले पत्नी को मारी गोली और फिर खुद भी कर ली आत्महत्या
अंबाला। (तिलक भारद्वाज) नसरोली गांव में हरियाणा पुलिस के एक ASI ने पहले पत्नी को गोली मारी व उसके बाद खुद को गोली मार आत्महत्या कर ली। जिस वक्त ASI गुरदीप सिंह ने इस वारदात को अंजाम दिया उस वक्त गुरदीप की बुजुर्ग मां ही घर पर मौजूद थी और उसके तीनों बच्चे स्कूल में थे। जब बच्चे स्कूल से लौटे तो घर में चीख पुकार मची हुई थी।
[caption id="attachment_244338" align="aligncenter" width="657"] मानसिकर रूप से परेशान चल रहा था ASI[/caption]
मानसिकर रूप से परेशान चल रहा था ASI
ASI गुरदीप सिंह पंचकूला में पीसीआर पर तैनात था और मानसिक रूप से कुछ परेशान चल रहा था। बताया जा रहा है कि ASI गुरदीप सिंह जब ड्यूटी से घर आया तो उसने पहले अपनी पत्नी को गोली मारी और उसके बाद खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
यह भी पढ़ें : पहले साथ बैठकर पी शराब और फिर मार दी गोली
[caption id="attachment_244337" align="alignleft" width="265"]
पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुट गई है[/caption]
फ़िलहाल पुलिस ने मौके से गोलियों के खोल व सर्विस रिवॉल्वर बरामद कर शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : पत्नी ने अपने ही पति की सुपारी देकर हत्या करवा दी ?