कश्मीरी ड्राइवर को पाकिस्तानी बता की पिटाई, एक ASI गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) फरीदाबाद में एक बार फिर हरियाणा पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है। केजीपी हाईवे पर बनी चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने एक कश्मीरी ड्राइवर को पाकिस्तानी बताकर उसके साथ जमकर मारपीट की। मारपीट से बुरी तरह जख्मी कश्मीरी ड्राइवर की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद फरीदाबाद पुलिस के बड़े अधिकारियों ने थाना छायसा के अंतर्गत आने वाली केजीपी पुलिस चौकी को ही बदल दिया है। जिसमें एक एएसआई के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है तो वहीं दो हवलदार और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके अलावा चौकी में तैनात 3 होमगार्डों की सेवा समाप्त करने की रिकमेंडेशन आला अधिकारियों को भेज दी गई है।
[caption id="attachment_365071" align="aligncenter" width="700"] कश्मीरी ड्राइवर को पाकिस्तानी बता की पिटाई, एक ASI गिरफ्तार, 4 पुलिसकर्मी सस्पेंड[/caption]
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि पीड़ित कश्मीरी ड्राइवर एचएमटी कंपनी का माल लोड करके केजीपी हाईवे से चंडीगढ़ की तरफ जा रहा था। तभी चौकी में तैनात पुलिसकर्मियों ने जांच के लिए उसे रोक लिया और फिर कागजात पूरे न होने पर उसका चालान भी कर दिया। मगर इस दौरान पुलिसकर्मी और कश्मीरी ड्राइवर के बीच कहासुनी हुई तो पुलिसकर्मियों ने कश्मीरी ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी। फिलहाल कश्मीरी ड्राइवर के कोर्ट में जज के सामने बयान दर्ज करवाए गए हैं।
यह भी पढ़ें : STF को मिली सफलता, 2 लाख का ईनामी कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
---PTC NEWS---