दिल्ली के लोगों को वैक्सीन फ्री मिलेगी या नहीं, जानिए क्या कह रहे हैं सीएम केजरीवाल?
नई दिल्ली। 16 जनवरी से देश में कोरोना वैक्सीन का टीका लगना शुरू हो जाएगा। इस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताते हुए कहा कि सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को लगेगा। मैं अपील करता हूं कि इसके बारे में भ्रांतियां न फैलाएं। केंद्र सरकार और वैज्ञानिकों ने सभी प्रोटोकॉल फॉलो कर ये दवाई लाई है इसलिए इस पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कृषि कानूनों के लागू होने पर लगाई रोक
[caption id="attachment_465807" align="aligncenter" width="700"] दिल्ली के लोगों को वैक्सीन फ्री मिलेगी या नहीं, जानिए क्या कह रहे हैं सीएम केजरीवाल?[/caption]
वहीं केजरीवाल ने कहा कि मैंने केंद्र सरकार से अपील की थी कि पूरे देश में सभी लोगों को मुफ्त में वैक्सीन दी जाए। हम देखते हैं कि वो इस पर क्या फैसला लेते हैं। अगर केंद्र सरकार मुफ्त में नहीं करती है तो जरूरत पड़ने पर हम लोग दिल्ली के लिए ये वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध करवाएंगे।
यह भी पढ़ें- नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर Whatsapp की सफाई, कही ये बात
[caption id="attachment_465809" align="aligncenter" width="696"]
दिल्ली के लोगों को वैक्सीन फ्री मिलेगी या नहीं, जानिए क्या कह रहे हैं सीएम केजरीवाल?[/caption]
बता दें कि तीन जनवरी 2021 को ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) द्वारा दो टीकों (कोविशील्ड और कोवैक्सीन) के आपात उपयोग की मंजूरी दी थी। इसके बाद देशभर में वैक्सीन को लेकर ड्राइ रन किया गया और अब देश के विभिन्न हिस्सों तक वैक्सीन को पहुंचाने का काम जारी है। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टीकाकरण अभियान का शुभारंभ करेंगे।
[caption id="attachment_465810" align="aligncenter" width="696"]
दिल्ली के लोगों को वैक्सीन फ्री मिलेगी या नहीं, जानिए क्या कह रहे हैं सीएम केजरीवाल?[/caption]
जानकारी के मुताबिक सबसे पहले वैक्सीन हेल्थकेयर वर्कर यानी डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल स्टाफ और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े अन्य लोगों को वैक्सीन दी जाएगी। इसके बाद करीब दो करोड़ फ्रंटलाइन वर्कर, जिसमें राज्य पुलिस, अर्ध सैनिक बल, सैन्य बल और सैनिटाइजेशन वर्कर शामल हैं, को यह वैक्सीन दी जाएगी।