बीजेपी कार्यालय में अंतिम दर्शनों को रखा जाएगा जेटली का शव, दोपहर बाद होगा अंतिम संस्कार
नई दिल्ली। पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली का शनिवार को 66 वर्ष की उम्र में दिल्ली एम्स में निधन हो गया। उन्हें बीते कुछ दिनों से लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। निधन के बाद अरुण जेटली के पार्थिव शरीर को उनके दिल्ली स्थित घर पर लाया गया है। [caption id="attachment_332166" align="aligncenter" width="750"] जेटली के निधन पर पीएम मोदी सहित तमाम नेताओं ने जताया शोक[/caption] बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नेड्डा ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर रविवार सुबह 10 बजे तक घर पर ही रहेगा। इसके बाद पार्थिव देह को पार्टी कार्यालय में रखा जाएगा। दोपहर बाद निगमबोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार होगा। यह भी पढ़ें : जेटली के निधन पर पीएम मोदी ने लगातार किए चार ट्वीट, अन्य नेताओं ने इस तरह दी श्रद्धांजलि —PTC NEWS—