Tue, Nov 19, 2024
Whatsapp

गुरुग्राम हादसा: मकान मालिक का बेतुका बयान, कहा- 'भूकंप' की वजह से गिरी बिल्डिंग

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- January 27th 2019 03:29 PM -- Updated: January 27th 2019 03:32 PM
गुरुग्राम हादसा: मकान मालिक का बेतुका बयान, कहा- 'भूकंप' की वजह से गिरी बिल्डिंग

गुरुग्राम हादसा: मकान मालिक का बेतुका बयान, कहा- 'भूकंप' की वजह से गिरी बिल्डिंग

गुरुग्राम। (नीरज वशिष्ठ) उल्लावास में 4 मंजिला इमारत गिरने के मामले में पुलिस ने मकान मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। गुरुग्राम पुलिस ने मकान मालिक दयाराम को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है। लेकिन घटना के बाद मकान मालिक ने ऐसा बेतुका बयान दिया है जो किसे के भी हजम नहीं हो रहा है। मकान मालिक दयाराम के मुताबिक बिल्डिंग 'भूकंप' के कारण गिरी है। [caption id="attachment_246875" align="aligncenter" width="448"]Building Collapse घटना के बाद मकान मालिक ने बेतुका बयान दिया है[/caption] यह भी पढ़ें : गुरुग्राम में बेड बॉक्स से मिली महिला की लाश, फैली सनसनी वहीं इस मामले में ठेकेदार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम पुलिस की तरफ से 2 टीमें गठित की गई हैं। दोनों टीमों को मध्य प्रदेश के रहने वाले राजू ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए भेज दिया गया है। [caption id="attachment_246878" align="aligncenter" width="448"]Police ठेकेदार की गिरफ्तारी के लिए गुरुग्राम पुलिस की तरफ से 2 टीमें गठित की गई हैं[/caption] यह भी पढ़ें : गुरुग्राम : गैंगस्टर की हत्या की सीसीटीवी फुटेज आई सामने गौरतलब है कि गुरुग्राम के उल्लावास में इमारत गिरने के बाद मलबे में दबने से 7 लोगों की मौत हो गई थी। मलबे से लोगों को निकालने के लिए कई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया था। घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज किया था। जिसके बाद अब इस मामले में पहली गिरफ्तारी हुई है।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK