पहले पत्नी फिर साली और बाद में खुद को मार ली गोली
पटना। मामूली विवाद को लेकर सेना के एक जवान ने अपनी पत्नी और साली की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद जवान ने खुद को भी गोली मार ली। घटना बिहार के पटना जिले के रनिया तालाब थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
[caption id="attachment_365171" align="aligncenter" width="700"] पहले पत्नी फिर साली और बाद में खुद को मार ली गोली[/caption]
जानकारी के मुताबिक सेना का जवान विष्णु (32) वर्ष डेंगू से पीड़ित था और पत्नी तथा साली के साथ इलाज कराने कार से जा रहा था। माना जा रहा है कि इस दौरान पत्नी के साथ विष्णु का किसी बात को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद उसने इस वारदात को अंजाम दिया।
यह भी पढ़ें : हरियाणा के 1775 होमगार्डों पर रोजी रोटी का संकट, पुलिस विभाग ने समाप्त की सेवाएं
---PTC NEWS---