करनाल के छोरे ने हासिल किया लेफ्टिनेंट का मुकाम, स्कूल पहुंच अध्यापकों का जताया आभार
करनाल। (डिंपल चौधरी) कहते हैं काबिलियत किसी की मोहताज नहीं होती। अगर इंसान में जज्बा हो तो वह कोई भी मुकाम हासिल कर लेता है और अपनी मंजिल को हर हाल में पा ही लेता है। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है करनाल के अनुभव सिंह ने। करनाल के रहने वाले करीब 23 वर्षीय अनुभव ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने का गौरव हासिल किया है। अनुभव लेफ्टिनेंट का पदभार संभालने के बाद अपने स्कूल पहुंचें जहां से अनुभव ने अपने सपनों की तरफ बढ़ने की शुरुवात की थी।
[caption id="attachment_271421" align="aligncenter" width="700"] अनुभव लेफ्टिनेंट का पदभार संभालने के बाद अपने स्कूल पहुंचें जहां से अनुभव ने अपने सपनों की तरफ बढ़ने की शुरुवात की थी।[/caption]
स्कूल की पूरी शिक्षा अनुभव ने दयाल सिंह स्कूल सेक्टर सात में पूरी की। स्कूल के समय से ही अनुभव सिंह मेधावी छात्र रहा है। अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान दर्जनों मेडल और नगद पुरस्कार प्राप्त कर चुका अनुभव काव्य पाठ और निबंध लेखन में भी हमेशा खूब नाम कमा चुका है और इसी कारण वह विद्यालय के हेड बॉय भी रहे। सन 2012 में वे एनसीसी के माध्यम से 26 जनवरी परेड में भी शामिल हुए जिसके लिए वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और तत्कालीन मुख्यमंत्री हरियाणा भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा सम्मानित भी किए जा चुके हैं।
[caption id="attachment_271420" align="aligncenter" width="700"]
अपनी स्कूली शिक्षा के दौरान दर्जनों मेडल और नगद पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं अनुभव[/caption]
यह भी पढ़े: BSF से निकाले गए जवान तेज बहादुर ने सुरक्षा एजेंसियों पर उठाए गंभीर सवाल
दयाल सिंह स्कूल की प्रधानाचार्या और वर्तमान की एकेडमिक एडवाइजर नीना राय सिंह ने अनुभव के बारे में बताया कि जब उन्होंने अनुभव से उसके जीवन का लक्ष्य पूछा तो उन्होंने कहा कि मुझे देश की सेवा करनी है और उन्होंने अनुभव से कहा था कि जिस दिन तुम फौज की वर्दी में मेरे सामने आओगे वह दिन मेरे लिए गुरुदक्षिणा का दिन होगा। लेफ्टिनेंट अनुभव सिंह को अपनी प्रधानाचार्या नीना राय सिंह से किया हुआ वादा याद रहा और जैसे ही उन्होंने लेफ्टिनेंट की वर्दी पहनी सबसे पहले वह अपनी प्रधानाचार्या से मिलने स्कूल पहुंचे। वहीं लेफ्टिनेंट अनुभव सिंह ने अपनी सफलता पर अपने सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का आभार प्रकट किया।
यह भी पढ़ें : भारत की एयर स्ट्राइक कार्रवाई की हिमायत कर रहे पूर्व सेना अधिकारी (Video)