Mon, Jan 27, 2025
Whatsapp

पुलवामा जैसा आतंकी हमला दोहराने की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- September 18th 2020 01:59 PM
पुलवामा जैसा आतंकी हमला दोहराने की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

पुलवामा जैसा आतंकी हमला दोहराने की साजिश नाकाम, भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

कश्मीर। जम्मू कश्मीर में आतंकियों की पुलवामा जैसा आतंकी हमला करने की साजिश को सेना ने नाकाम कर दिया है। सेना ने खुफिया सूचना के आधार पर पुलवामा के करेवा इलाके से 52 किलो विस्फोटक और 50 डेटोनेटर बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि इनका इस्तेमाल सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए किया जाना था। आतंकियों ने हाईवे के पास जमीन में एक प्लास्टिक टैंक दबा रखा था। इसमें से विस्फोटकों के 416 पैकेट बरामद किए गए, जिनमें से हरेक का वजन 125 ग्राम था। सुरक्षाबल अब उन आतंकियों की तलाश में जुट गए हैं जिन्होंने ये विस्फोट सामग्री यहां रखी थी। Another Pulwama type major terror attack averted in Jammu Kashmir जहां यह विस्फोटक मिला है यह स्थान पिछले वर्ष हुए भीषण हमले के स्थान से बहुत दूर नहीं है। यह जगह पुलवामा हमले वाले स्थान से करीब नौ किलोमीटर दूर है। Another Pulwama type major terror attack averted in Jammu Kashmir बता दें कि पिछले साल 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे।  ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK