Sun, Mar 30, 2025
Whatsapp

हरियाणा के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Vinod Kumar -- May 26th 2022 11:44 AM -- Updated: May 26th 2022 02:47 PM
हरियाणा के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

हरियाणा के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल

हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 1 जून से 30 जून यानि एक महीने तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी।  

भले ही स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया हो, लेकिन छुट्टियों में भी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। इसका कारण कोविड में बच्चे की पढ़ाई का हुआ नुकसान है, क्योंकि कोरोना काल में 2 साल तक बच्चों के स्कूल बंद रहे थे।  summer vacation, Haryana schools, haryana news 10वीं और 12वीं के छात्र घर पर ही टैब से आनलाइन पढ़ाई करेंगे। टैब के जरिए स्टूडेंट एप और टीचर एप के जरिए छात्रों की पढ़ाई करवाई जाएगी। एप में छात्रों और शिक्षक का पूरा डाटा स्टोर रहेगा। डाटा के जरिए नजर रखी जा सकेगी कि शिक्षक ने बच्चों को कितना काम करवाया और छात्रों ने कितना काम किया।   school session, new school session, haryana school, haryana टैब से पढ़ाई करने के लिए छात्र भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऑनलाइन पढ़ाई में कोई रुकावट न आए इसके लिए छुट्टियों से पहले ही विभाग प्रदेशभर के सभी छात्रों को टैबलेट वितरित कर देगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को टैब वितरण के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।   Haryana Education Department schools open Haryana news हरियाण शिक्षा विभाग हरियाणा स्कूल हरियाणा न्यूज हरियाणा में नहीं खुलेंगे स्कूल

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK