हरियाणा के स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित, इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
हरियाणा शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है। नोटिफिकेशन के मुताबिक प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 1 जून से 30 जून यानि एक महीने तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी।
भले ही स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिया गया हो, लेकिन छुट्टियों में भी बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई जारी रहेगी। इसका कारण कोविड में बच्चे की पढ़ाई का हुआ नुकसान है, क्योंकि कोरोना काल में 2 साल तक बच्चों के स्कूल बंद रहे थे।