पुलिस ने चोर गिरोह के सदस्य को किया गिरफ्तार, पशु चोरी की 23 वारदातों को दे चुका है अंजाम
भिवानी/किशन सिंह: एंटी व्हीकल थेफ्ट स्टाफ ने पशु चोर गिरोह के एक शातिर सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी सोनू उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में बडतोली गांव का रहने वाला है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने भिवानी ,हिसार, झज्जर और रोहतक मे 23 पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की हैं। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर पांच दिन के रिमांड पर लिया है।
आरोपी ने रिमांड के दौरान हिसार में एक मकान का ताला तोड़कर चोर किए जाने की वारदात भी कबूल की है। बता दें कि कुछ दिन पहले हांसी गेट निवासी रमेश ने सदर थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि 19 अक्टूबर 2021 को शांति नगर बिजली बोर्ड के पीछे बापोड़ नहर के पास से पशु चोर दो भैंसों समेत एक कटड़े को चोरी कर ले गए है।
पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। इससे मामले में पुलिस पहले ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। तीसीरी गिरफ्तारी सोनू के रूप में हुई है।