विज के 'गाली' देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हो रही आलोचना (Video)
चंडीगढ़। गब्बर के नाम से पहचान रखने वाले और विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज इस बार फिर से सुर्खियों में है। उनके सुर्खियों में रहने का कारण एक कथित वीडियो है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में अनिल विज कुछ लोगों को गाली देते हुए नजर आ रहे हैं।
[caption id="attachment_292641" align="aligncenter" width="700"] विज के 'गाली' देने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, हो रही आलोचना[/caption]
दरअसल हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज अंबाला में बीजेपी प्रत्याशी रतन लाल कटारिया के चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने 'बीजेपी मुर्दाबाद' और 'अनिल विज मुर्दाबाद' के नारे लगा दिए, जिसके बाद अनिल विज गुस्सा गए और लोगों को अपशब्द बोल दिए।
यह भी पढ़ें : भिवानी में बोले राहुल, सरकार बनने पर पैरामिलिट्री के जवानों को मिलेगा शहीद का दर्जा
अनिल विज के अपशब्दों के बाद लोग भी भड़क गए और विज की गाड़ी का घेराव कर दिया। जिसके बाद अनिल विज सुरक्षा घेरे में वहां से निकल गए। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर अनिल विज की खूब आलोचना हो रही है।
यह भी पढ़ें : प्रियंका ने मोदी का कहा दुर्योधन तो शाह ने कुछ ऐसे किया पलटवार