Sat, Jan 4, 2025
Whatsapp

Video: गृह मंत्री बनने के बाद पहली सुबह सदर बाजार चौक के अपने टी पॉइंट पर पहुंचे विज

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Ajeet Singh -- November 15th 2019 12:29 PM
Video: गृह मंत्री बनने के बाद पहली सुबह सदर बाजार चौक के अपने टी पॉइंट पर पहुंचे विज

Video: गृह मंत्री बनने के बाद पहली सुबह सदर बाजार चौक के अपने टी पॉइंट पर पहुंचे विज

अम्बाला। ( कृष्णा बाली ) कल दोपहर 12:30 बजे अम्बाला कैंट से विधायक बने अनिल विज ने मंत्री पद व गोपनीयता कि शपथ ली जिसके बाद शाम को मंत्रिमंडल में उन्हें गृह मंत्री का पद सौंपा गया इससे पहले वो हरियाणा सरकार में खेल एवम स्वास्थ्य मंत्री का पद दिया गया था। अनिल विज ने कल सबसे पहले मंत्री पद की शपथ ली क्योंकि अनिल विज की गिनती हरियाणा के सबसे वरिष्ठ नेताओं में होती है।  आज सुबह हरियाणा के गृह मंत्री बनने के बाद पहली सुबह अनिल विज हमेशा की तरह अंबाला छावनी के सदर बाजार चौक पर अपने निर्धारित टी पॉइंट पर पहुंचे और अपने दोस्तों के साथ बैठकर बातचीत की और बुजुर्गों से पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया । विज से जब उनकी इस नई पारी में उनके काम करने के तरीके और अधिकारियों के लिए कोई संदेश पर सवाल किया गया तो विज ने कहा कि में आज सभी विभागों की जानकारी लूंगा कहां क्या हो रहा है , और किस ढंग से चल रहा है , और कहीं कमी दिखी तो उसे दरुस्त करने के आदेश भी दूंगा । विज ने अधिकारियों के लिए एक बार फिर गब्बर स्टाइल में कहा कि मेरी चेतावनी वहीं स्टैंड करती है कि जो लोग काम नहीं करना चाहते वो वीआरएस ले लें । यह भी पड़ें : पंचकूला के बीआरएस डेंटल कालेज व अस्पताल में लगा ताला, छात्र पहुंचे हाईकोर्ट   


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK