Sun, Nov 17, 2024
Whatsapp

अनिल विज को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- February 23rd 2021 12:17 PM
अनिल विज को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब

अनिल विज को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब

चंडीगढ़। हरियाणा को ‘बैस्ट स्टेट इन हेल्थ’ का स्कॉच अवार्ड दिया गया है। इसके साथ ही बतौर स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज को देश के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब मिला है। यह अवार्ड प्रदेश तथा जिला स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अनेक उत्कृष्ट शुरूआत करने के लिए दिया गया है । [caption id="attachment_477024" align="aligncenter" width="700"]Anil VIj अनिल विज को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब[/caption] विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा एवं आयुष विभाग के निदेशक प्रभजोत सिंह तथा स्वास्थ्य महानिदेशक सुरजभान कम्बोज ने इन स्कॉच पुरस्कारों के प्रशस्ति पत्र स्वास्थ्य मंत्री को भेंट किए। [caption id="attachment_477025" align="aligncenter" width="700"]Anil VIj अनिल विज को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब[/caption] उन्होंने कहा कि स्कॉच नामक निजी संस्था द्वारा देशभर में स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कार्यों पर अनुसंधान एवं मूल्याकन किया गया, जिसमें पाया गया कि हरियाणा ने देश में स्वास्थ्य के क्षेत्र में शानदार प्रर्दशन किया है। इनमें कर्नाटक दूसरे स्थान पर रहा है। यह भी पढ़ें- धरने पर बैठे किसानों को जनहित में खाली कर देनी चाहिए सड़कें: नयनपाल रावत यह भी पढ़ें- देशभर में होंगी किसान महापंचायत, बंगाल में भी किसान ट्रैक्टर रैली करेंगे: टिकैत [caption id="attachment_477023" align="aligncenter" width="700"]Anil VIj अनिल विज को मिला देश के सर्वश्रेष्ठ स्वास्थ्य मंत्री का खिताब[/caption] स्कॉच के अनुसार अनिल विज के नेतृत्व में हरियाणा के सभी क्षेत्रों में राज्य की मशीनरी ने एकजुट हो कर काम किया जिसके परिणामस्वरूप इस महामारी के दौर में भी हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों को उत्कृष्ट चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई हैं।


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK