Wed, Jan 8, 2025
Whatsapp

सोनिया गांधी के बयान पर भड़के विज, कहा- दर्ज हो नफरत फैलाने का मुकदमा

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Arvind Kumar -- December 21st 2019 04:27 PM
सोनिया गांधी के बयान पर भड़के विज, कहा- दर्ज हो नफरत फैलाने का मुकदमा

सोनिया गांधी के बयान पर भड़के विज, कहा- दर्ज हो नफरत फैलाने का मुकदमा

अंबाला। (कृष्ण बाली) सीएए पर अभी भी देश में फैला बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। पक्ष-विपक्ष की बयानबाजी अभी भी जारी है। उसी को लेकर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक बयान दिया है और कहा है कि सीएए भेदभावपूर्ण है। नागरिकता संशोधन कानून पर कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिए बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने पलटवार किया है। विज ने कहा कि CAA पर कांग्रेस देश को बांटने का काम कर रही है। [caption id="attachment_371772" align="aligncenter" width="700"]Anil Vij, furious over Sonia Gandhi's statement, said should be filed for spreading hate सोनिया गांधी के बयान पर भड़के विज, कहा- दर्ज हो नफरत फैलाने का मुकदमा[/caption] अनिल विज ने कहा कि सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी पर नफरत फैलाने और कत्लेआम करवाने का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। बार-बार लोगों को भड़काने के चलते देश की जितनी भी संपत्ति का नुकसान हुआ है, उसकी रिकवरी सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा से होनी चाहिए। वहीं विज ने साफ किया कि नागरिकता संशोधन कानून देश को बांटने का काम नहीं करता। यह भी पढ़ें: अब किसानों को नहीं जलानी पड़ेगी पराली, पराली निस्तारण संयंत्र का उद्घाटन करेंगे दुष्यंत ---PTC NEWS---


Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK