आज से दूध हो गया महंगा, मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दाम
नई दिल्ली। मदर डेयरी और अमूल ने आज से दूध के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। मदर डेयरी ने दिल्ली-एनसीआर में दूध की कीमतें तीन रुपये प्रति लीटर तक बढ़ाने की घोषणा की है। वहीं अमूल ने दूध के दाम गुजरात, दिल्ली - एनसीआर, पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र में दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है।
[caption id="attachment_369519" align="aligncenter" width="700"] आज से दूध हो गया महंगा, मदर डेयरी और अमूल ने बढ़ाए दाम[/caption]
दूध की नई दरें आज यानी 15 दिसंबर 2019 से प्रभावी हो गई हैं। ऐसे में इसका बोझ सीधे तौर पर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। हालांक कंपनियों का कहना है कि कम आपूर्ति तथा खरीद की लागत बढ़ने के कारण कीमतें बढ़ाई गई हैं। वहीं यह भी तर्क दिया गया है कि इस साल पशु चारे के दाम में 35 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि हुई है। चारे की कीमत बढ़ने और अन्य लागत को ध्यान में रखकर यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: सैलून से मंथली लेने के आरोप में होमगार्ड जवान गिरफ्तार, SHO सस्पेंड
---PTC NEWS---