चालान काट रही ट्रैफिक पुलिस की टीम पर युवकों ने चढ़ाई बाइक, एक कर्मी बुरी तरह से घायल

By  Arvind Kumar March 31st 2021 12:29 PM -- Updated: March 31st 2021 12:32 PM

फतेहाबाद। (साहिल रुखाया) नेशनल हाइवे पर सिरसा रोड बाईपास पर आज चालान से बचने के प्रयास में तेज रफ्तार बाइक सवार ने ट्रैफिक पुलिस कर्मी पर बाइक चढ़ा दी, जिससे ट्रैफिक पुलिस कर्मी बुरी तरह घायल हो गया। घायल अवस्था में पुलिस उसे अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसका उपचार चल रहा है। [caption id="attachment_485318" align="aligncenter"]Youths climbs bike on traffic police चालान काट रही ट्रैफिक पुलिस की टीम पर युवकों ने चढ़ाई बाइक, एक कर्मी बुरी तरह से घायल[/caption] ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्पेक्टर दयानंद ने बताया कि आज ट्रैफिक पुलिस की एक टीम सिरसा रोड बाईपास के पास चालान काट रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक आती दिखी तो पुलिस के चालक ने बाइक को रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन युवक ने पुलिस से बचने के लिए बाइक नहीं रोकी और पुलिस कर्मी पर ही बाइक चढ़ा दिया। जिस पर उसके सिर पर काफी चोटें लगी। पुलिस ने तीनों युवकों को दबोच लिया है। वहीं घायल पुलिस कर्मी को नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस पूरे मामले में कार्रवाई की तैयारी कर रही है। [caption id="attachment_485320" align="aligncenter"]Youths climbs bike on traffic police चालान काट रही ट्रैफिक पुलिस की टीम पर युवकों ने चढ़ाई बाइक, एक कर्मी बुरी तरह से घायल[/caption] यह भी पढ़ें- अप्रैल से बढ़ सकते हैं स्टील के दाम, इतनी हो सकती है बढ़ोतरी Special Task Force Haryana Policeयह भी पढ़ें- सीएम जयराम बोले- कोविड के नए स्ट्रेन से अधिक सावधान रहें लोग

Related Post