कोरोना के बढ़ते मामलों से योगी सरकार चिंतित, 7 जिलों में पब्लिक प्लेस पर मास्‍क लगाना जरूरी

By  Vinod Kumar April 18th 2022 04:46 PM -- Updated: April 19th 2022 01:00 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में एक बार फिर कोरोना के मामलों को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। नोएडा, गाजियाबाद और एनसीआर के आसपास के जिलों में कोरोना संक्रमण (Corona New Cases in NCR) की दर में इजाफा दर्ज किया जा रहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर, बच्चों में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अभिभावकों में चिंता बढ़ गई है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सार्वजनिक स्थानों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है। यूपी सरकार के आदेश के मुताबिक देश की राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली से सटे गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर के अलावा हापुड़, मेरठ, बुलंदशहर, बागपत और लखनऊ में सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना अनिवार्य है। उत्तर प्रदेश में पिछले चार दिनों से लगातार कोरोना के 100 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। पिछले 24 घंटों में यूपी में 115 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 695 तक पहुंच गई है। जनवरी महीने के बाद ये पहली बार है जब प्रदेश में कोरोना के इतने मामले देखने को मिल रहे हैं। सबसे ज्यादा मामले दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में ही देखने को मिल रहे हैं। यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में नोएडा में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में कोरोना के 10 नये सामने आए हैं। गौतमबुद्ध नगर में कोविड के 65 मरीज मिले हैं। वैसे यूपी में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 115 मरीज सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान 29 लोग ठीक हुए हैं। इससे पहले 135 मामले सामने आए थे। वहीं, मुख्यमंत्री ने यह भी आदेश दिए हैं कि एनसीआर के जनपदों में कोविड रोधी टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित कर उन्हें टीका लगाया जाए। लक्षणयुक्त लोगों की जांच कराई जाए।  

Related Post