चंडीगढ़। मानसून अब हरियाणा और पंजाब पर मेहरबान हो गया है। 2 दिन से अलग-अलग इलाकों में बारिश हो रही है और वीरवार तक इसी तरह से दोनों राज्यों में खूब बारिश होगी। इसके लिए मौसम विभाग ने कुछ इलाकों के लिए येलो अलर्ट तो कुछ इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। यानी 20 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है। इसके बाद भी आने वाले चार-पांच दिन तक मौसम खुशगवार बना रहेगा और रुक रुक कर अलग-अलग इलाकों में हल्की भारी बारिश होती रहेगी। मौसम विभाग के निदेशक एके सिंह के अनुसार मानसून पूरी तरह से एक्टिव है और अब बारिशें लगातार देखने को मिलेंगी।
यह भी पढ़ें- टोहाना के गांव तलवाड़ी में हुआ 100 फीसदी वैक्सीनेशन
यह भी पढ़ें- 25 सितंबर को तीसरे मोर्चे का एलान करेंगे ओमप्रकाश चौटाला
बारिश होने से जहां लोगों को गर्मी से राहत मिली है वहीं ये बारिश फसलों के लिए अच्छी बताई जा रही है। लेकिन कई जगह जलभराव हो गया है जिससे फसलों को नुकसान हो गया है। वहीं कई शहरों के ड्रेनेज सिस्टम भी इस बारिश के सामने फेल हो गए हैं।