पहलवान योगेश्वर दत्त के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें

By  Arvind Kumar March 11th 2019 10:20 AM -- Updated: March 11th 2019 10:23 AM

सोनीपत। (जयदीप राठी) देश को 2014 के ओलंपिक में ब्रॉन्ज़ मेडल देने वाले पहलवान योगेश्वर दत्त के बीजेपी में शामिल होकर चुनाव लड़ने की अटकलें इन दिनों तेज है। दो दिन पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर से भी योगेश्वर दत्त ने मुलाकात की थी जिससे इन अटकलों को बल मिला है। [caption id="attachment_267685" align="aligncenter"]Yogeshwar Dutt योगेश्वर दत्त ने कहा कि वो अभी ना भी नहीं कर सकते और हां भी नहीं।[/caption] योगेश्वर दत्त ने कहा कि वो अभी ना भी नहीं कर सकते और हां भी नहीं। उन्होंने बताया कि दो दिन पहले सीएम मनोहर लाल खट्टर के साथ मुलाकात केवल डीएसपी पद से प्रमोशन ना होने को लेकर थी। योगेश्वर ने कहा कि अभी कुछ कहना ठीक नहीं है, जब समय आएगा वो बता देंगे। यह भी पढ़ेंवीरेंद्र सहवाग ने चुनाव लड़ने की अटकलों पर लगाया विराम, ट्वीट कर कही ये बात ऐसे में योगेश्वर दत्त ने कोई सीधा-सीधा जवाब ना देकर इन अटकलों को बरकरार रखा है। ऐसे में देखना होगा कि कुश्ती के अखाड़े में अच्छे-अच्छे पहलवानों को धूल चटाने वाले योगेश्वर क्या राजनीतिक के अखाड़े में भी उतरेंगे?

Related Post