हरियाणा : एक जनवरी से बदलेगा सरकारी कार्यालयों का टाइम, ठंड के चलते फैसला

By  Arvind Kumar December 31st 2019 10:26 AM

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने प्रदेश में शीत लहर की स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ और पंचकूला में स्थित मुख्यालयों के साथ-साथ फिल्ड के सरकारी कार्यालयों में भी कार्य अवधि का समय एक जनवरी, 2020 से 15 जनवरी, 2020 तक परिवर्तित कर दिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस आशय के प्रस्ताव को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने मंजूरी प्रदान कर दी है। [caption id="attachment_374611" align="aligncenter"]Working hours of government offices changed in haryana due to cold हरियाणा : एक जनवरी से बदलेगा सरकारी कार्यालयों का टाइम, ठंड के चलते फैसला[/caption] राज्य में शीत लहर जारी है, इसलिए हरियाणा सरकार ने निर्णय लिया है कि सरकारी कार्यालयों का समय एक जनवरी, 2020 से 15 जनवरी, 2020 तक सुबह 9 बजे से लेकर सायं 5 बजे की अपेक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर सायं 5:30 बजे तक रहेगा। यह भी पढ़ें: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब पीकर हुडदंग मचाने वाले सावधान! ---PTC NEWS----

Related Post