Wed, May 7, 2025
Whatsapp

सवालों के घेरे में हरियाणा के खेल मंत्री, छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाने पहुंची महिला एथलीट

सवालों के घेरे में हरियाणा के खेल मंत्री, छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाने पहुंची महिला एथलीट

Reported by:  PTC News Desk  Edited by:  Atul Verma -- December 30th 2022 02:45 PM -- Updated: December 30th 2022 02:56 PM
सवालों के घेरे में हरियाणा के खेल मंत्री, छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाने पहुंची महिला एथलीट

सवालों के घेरे में हरियाणा के खेल मंत्री, छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करवाने पहुंची महिला एथलीट

हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह सवालों में घिरते नजर आ रहे हैं, हरियाणा सरकार के खेल विभाग में जूनियर कोच और महिला एथलीट ने खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर अब महिला एथलीट ने चंडीगढ़ की ओर रुख किया है और मामले की लिखित शिकायत चंडीगढ़ के एसएसपी को दी है। अपनी शिकायत में महिला एथलीट ने हरियाणा के खेल मंत्री के खिलाफ छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है।

महिला एथलीट ने चंडीगढ़ एसएसपी को दी लिखित शिकायत


छेड़छाड़ के इस मामले की शिकायत लेकर महिला एथलीट चंडीगढ़ पुलिस हेड क्वार्टर पहुंची है और चंडीगढ़ के एसएसपी को लिखित शिकायत देकर हरियाणा के खेल मंत्री के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है। महिला एथलीट का आरोप है कि खेल मंत्री संदीप सिंह ने देश को शर्मसार किया है। उन्होंने कहा कि इससे पहले वो इस मामले की शिकायत लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और गृह मंत्री अनिल विज के पास भी गई थी, लेकिन उन्हें कोई मदद नहीं मिली है, जिसके बाद वो अब शिकायत दर्ज करवाने चंडीगढ़ पुलिस हेड क्वार्टर पहुंची है और चंडीगढ़ एसएसपी को लिखित शिकायत भी दी है।

सोशल मीडिया पर मिल रही हैं धमकिया- महिला एथलीट

छेड़छाड़ के मामले को उजागर करने के बाद महिला एथलीट का कहना है कि उन्हें सोशल मीडिया पर लगातार धमकियां मिल रही हैं, जिसको लेकर वो काफी डरी हुई हैं और उन्हें अपनी जान का भी खतरा है। इससे पहले बीते वीरवार को महिला एथलीट चंडीगढ़ में मीडिया के सामने आई और खेल मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ के गंभीर आरोप जड़े।

 'अपने आवास पर की छेड़छाड़, इंस्टाग्राम पर किया था कॉन्टेक्ट'

नेशनल एथलीट और जूनियर कोच ने संदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि खेल मंत्री ने मुझे अपने आवास पर बुलाकर छेड़छाड़ की। महिला एथलीट ने कहा खेल मंत्री ने इंस्टाग्राम के जरिए पहले मुझसे कॉन्टेक्ट किया और फिर अपनी बातें मानने, कई तरह की सुविधाएं देने और स्पॉन्सर करवाने की बात कही। महिला एथलीट ने कहा कि जब मैंने खेल मंत्री की बात मानने से इनकार कर दिया तो मेरा तबादला कर दिया गया और ट्रेंनिग तक रोक दी गई।

खिलाड़ियों की मदद की, पर गलत आरोप लगे- खेल मंत्री

वहीं हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ने अपने ऊपर लगे तमाम आरोपों पर कहा कि महिला एथलीट ने निराधार और बेबुनियाद आरोप उन पर लगाए हैं। खेल मंत्री ने कहा कि ये आरोप एक राजनीतिक दल के दफ्तर से लगाए हैं, उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि मैं खिलाड़ियों की मदद करने की कोशिश करता हूं, लेकिन बावजूद इसके मुझ पर ऐसे इल्जाम लगाए जा रहे हैं। संदीप सिंह ने कहा कि ये राजनीतिक भी है, क्योंकि हरियाणा खेलों में काफी आगे बढ़ रहा है और जब से मैं खेल मंत्री बना हूं, तब से कुछ लोगों को ये चीजें बर्दाश्त नहीं हो रही। खेल मंत्री ने कहा कि वो खुद इसकी निष्पक्ष जांच करवाएंगे।

- PTC NEWS

Top News view more...

Latest News view more...

PTC NETWORK