छात्रा यौन शोषण मामले में महिला आयोग की सख्ती

By  Arvind Kumar May 20th 2019 04:29 PM -- Updated: May 20th 2019 04:41 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) राजकीय महिला कॉलेज में छात्रा के साथ यौन शोषण के मामले को महिला आयोग ने गंभीरता से लिया है, जिसके चलते महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया ने जहां महिला कॉलेज में जाकर पूरे मामले का संज्ञान लिया वहीं उन्होंने पीड़ित छात्रा से भी मुलाकात की और जज के सामने छात्रा के 164 के तहत बयान भी दर्ज करवाए। [caption id="attachment_297979" align="aligncenter"]Renu Bhatiya महिला आयोगी सख्ती के बाद इस मामले में पीड़िता के बयान दर्ज करवाए गए हैं[/caption] आयोग की सदस्य रेनू भाटिया का दावा है कि आगामी 24 घंटे में इस मामले में फरार तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी हो जाएगी। रेनू भाटिया ने बताया की जांच में यह भी सामने आया है कि ऐसा अन्य लड़कियों के साथ भी किया गया है, इस सारे मामले को लेकर महिला अयोग पूरी तरह से सख्त है। [caption id="attachment_297978" align="aligncenter"]Molestation Case राजकीय महिला कॉलेज में छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला आया है सामने[/caption] रेनू भाटिया ने प्रदेश के लोगों से अपील की है कि यदि उनकी बच्ची के साथ ऐसा कुछ भी भविष्य में होता है तो वह उसे छुपाएं नहीं बल्कि पुलिस और महिला आयोग के संज्ञान में उक्त मामले को लाएं ताकि अन्य बेटियों का भविष्य बचाया जा सके।  उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले माता-पिता की पहचान गुप्त रखी जाएगी। यह भी पढ़ें : विज की सिद्धू को सलाह- इमरान खान की पार्टी में हो जाना चाहिए शामिल —-PTC NEWS— पीटीसी की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें यू ट्यूब चैनल

Related Post