नेशनल पार्क से सड़कों पर उतरे हाथियों ने मचाया 'तांडव', देखकर भाग खड़े हुए लोग

By  Arvind Kumar August 25th 2019 05:38 PM -- Updated: August 25th 2019 05:51 PM

यमुनागनर। (तिलक भारद्वाज) कलेसर नेशनल पार्क में से रविवार को दो हाथी सड़क पर आ गए जिसके चलते लोगों में दहशत फैल गई। हाथियों के कारण सड़क पर से गुजर रहे वाहनों के पहिए थम गए। कुछ राहगीर अपने वाहनों को बीच रास्ते में ही छोड़कर पीछे हट गए जबकि कुछ गाड़ी में ही बैठे रहे। हाथी ने रास्ते के बीच खड़ी कार से लेकर ट्रक को पलटाने की कोशिश की। कई बार हाथी लोगों की तरफ भी दौड़ा। हाथियों के इस रूप को देख लोग दहशत में थे। [caption id="attachment_332561" align="aligncenter"]elephant 1 (1) सड़कों पर उतरे हाथियों ने मचाया 'तांडव', देखकर भाग खड़े हुए लोग[/caption] घंटों तक हाथी यूं ही सड़क पर तांडव मचाते रहे। बाद में हाथी जंगल लौट गए जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। लोगों की माने तो पिछले कई दिनों से हाथियों ने नुकसान पहुंचाना शुरू किया हुआ है। कभी हाथी उनके खेतों में आकर नुकसान पहुंचा रहे हैं तो कभी सड़क पर। यह भी पढ़ें : पीएम मोदी ने बताया बेयर ग्रिल्स को कैसे समझ आई उनकी हिंदी

—PTC NEWS—
पंजाब-हरियाणा व देश दुनिया की खबरें देखने के लिए सब्सक्राइब करें हमारा यू ट्यूब चैन

Related Post