वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए अनूठी पहल, मतदान करने पर मिलेगी छूट
करनाल। (डिम्पल चौधरी) अगर आप 21 अक्टूबर को हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में मतदान करने जाते हैं तो आप भी खाने पर 25 % छूट का लाभ उठा सकते हैं। जी हा वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए कोई खाने पर 25 प्रतिशत तक की छूट दे रहा तो कोई दूध के पैकट के माध्यम से वोट करने की अपील कर रहा है। [caption id="attachment_351237" align="alignnone"] वोटिंग प्रतिशत बढाने के लिए अनूठी पहल, मतदान करने पर मिलेगी छूट[/caption] हरियाणा विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान के लिए करनाल के होटल और डेयरी संचालकों ने मतदान का प्रमाण देने पर 21 से 25 अक्तूबर तक होटल में स्वेच्छा से खाने पर मतदाताओं को 25 प्रतिशत तक रियायत देने का फैसला लिया है। तो वहीं मॉडर्न डेयरी ने दूध के पैकेटों पर लोगों से वोट करने की अपील की है। [caption id="attachment_351236" align="alignnone"] वोटिंग प्रतिशत बढाने के लिए अनूठी पहल, मतदान करने पर मिलेगी छूट[/caption] यह भी पढ़ें : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन पीएम मोदी ने की दो रैलियां, ‘कमल’ के लिए वोट की अपील ---PTC NEWS---