हरियाणा में विपक्ष आपके समक्ष कार्यक्रम आयोजित करेगी कांग्रेस: हुड्डा
चंडीगढ़। चंडीगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि कल कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में हमने महंगाई और अन्य मुद्दों के खिलाफ राज्य भर में 'विपक्ष आपके समक्ष' कार्यक्रम आयोजित करने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि मैं 10 अक्टूबर को करनाल (हरियाणा सीएम के निर्वाचन क्षेत्र) से इस कार्यक्रम की शुरुआत करूंगा।
हुड्डा ने कहा कि मैं पूरा दिन करनाल में रहूंगा और हम लोगों की बात सुनकर समस्याएं उठाएंगे। इसके बाद हर जिला मुख्यालय पर जाऊंगा। फिर हर हल्का स्तर पर विपक्ष आपके समक्ष अभियान चलेगा।
वहीं हुड्डा ने कहा कि हरियाणा की गठबंधन सरकार को 2 साल हो गए हैं, लेकिन जो वादे किए थे कोई वादा पूरा नहीं किया। भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन किसानों की आमदन घटी है।
यह भी पढ़ें- 25 सितंबर को जींद में होगी इनेलो की सम्मान रैली, राष्ट्रीय स्तर के नेता करेंगे शिरकत
यह भी पढ़ें- ब्रिटेन ने कोविशील्ड को दी मान्यता, सर्टिफिकेट पर उठाए सवाल
MSP पर कानून बनाने की बात कही थी। बेरोजगारी दूर करने के लिए कुछ नहीं किया। हरियाणा में 5 साल का डोमिसाइल किया हुआ है, इससे हरियाणा के बेरोजगारों को नुकसान हो रहा है।