कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- लाल किले की घटना निंदनीय, इससे मेरा सिर शर्म से झुक गया
चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा की है। उन्होंने कहा कि लाल किले पर हुई घटना राष्ट्र का अपमान है और इससे किसान आंदोलन कमजोर हुआ है। कैप्टन ने कहा कि इस घटना के बाद मेरा सिर शर्म से झुक गया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को दोषी लोगों को गिरफ्तार करना चाहिए लेकिन किसान नेताओं को परेशान नहीं करना चाहिए।
यह भी पढ़ें- एयरपोर्ट पर पकड़ी गई हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप
[caption id="attachment_469858" align="aligncenter"] कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- लाल किले की घटना निंदनीय, इससे मेरा सिर शर्म से झुक गया[/caption]
मुख्यमंत्री ने कहा कि लाल किला स्वतंत्र भारत और गांधी की अहिंसा का प्रतीक है। हजारों भारतीयों ने किले के ऊपर तिरंगा देखने के लिए जान दे दी। केंद्र सरकार को किसी भी राजनीतिक दल या राष्ट्र के ऐतिहासिक स्मारक पर हमले में शामिल होने की भी जांच करनी चाहिए।
[caption id="attachment_469861" align="aligncenter"] कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- लाल किले की घटना निंदनीय, इससे मेरा सिर शर्म से झुक गया[/caption]
वहीं कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि कल दिल्ली में जो हुआ वह गलत था लेकिन मैं अभी भी किसानों के साथ खड़ा हूं क्योंकि कृषि कानून गलत हैं। केंद्र को किसानों की आवाज पर ध्यान देना चाहिए।
यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी से 300 मीटर की दूरी पर एक घर में बंधक बनाकर लूटपाट
[caption id="attachment_469860" align="aligncenter"] कैप्टन अमरिंदर सिंह बोले- लाल किले की घटना निंदनीय, इससे मेरा सिर शर्म से झुक गया[/caption]
बता दें कि पिछले कल मुख्यमंत्री ने किसानों को ट्रैक्टर रैली के दौरान शान्ति कायम रखने की अपील भी की थी। लेकिन उस अपील का कुछ खास असर नहीं हुआ।