दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर केंद्र सरकार के अस्पतालों में 10,000 में से कम से कम 7,000 बेड कोरोना मरीज़ों के लिए रिज़र्व करने और तुरंत ऑक्सीजन मुहैया कराने की अपील की।
उन्होंने केंद्र को लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की भी भारी कमी है। इसलिए ऑक्सीजन तुरंत मुहैया करवाई जाए। वहीं उन्होंने डीआरडीओ द्वारा दिल्ली में बनाए जा रहे 500 आईसीयू बैड के लिए सरकार का शुक्रिया किया।
वहीं दिल्ली सरकार ने रेल मंत्रायल को पत्र लिख रेलवे स्टेशनों पर रेलवे कोचों में 5000 कोविड बेड प्रदान करने का अनुरोध किया है। उल्लेखनीय है कि दिल्ली में COVID19 की स्थिति बहुत भयंकर है। दिल्ली में अगर इसी तरह से मामले बढ़ते गए तो एक हफ़्ते में सारे बेड भर जाएंगे।
यह भी पढ़ें- बॉर्डर पर नहीं रोके जाएंगे पर्यटक और हिमाचली, रिपोर्ट लाना जरूरी: सीएम
यह भी पढ़ें- चंडीगढ़: अब वर्कप्लेस पर लगा सकेंगे टीका, करना होगा ये काम
[caption id="attachment_490281" align="aligncenter"] दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखा पत्र[/caption]
बता दें कि शनिवार को बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 24,375 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 167 लोगों ने कोरोना से जान भी गंवाई। औसतन हर घंटे एक हजार से ज्यादा संक्रमित यहां सामने आ रहे हैं।