रुसी हमलों में यूक्रेन ने अब तक 213 बच्चों की मौत का किया दावा, बाइडेन के दो अधिकारी जेलेंस्की से मिलने पहुंचे

By  Vinod Kumar April 25th 2022 11:32 AM

रूस-यूक्रेन जंग को शुरू हुए दो महीने हो चुके हैं। जंग अभी भी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। सैकड़ों लोगों की मौत अब तक इस युद्ध में हो चुकी है। सैकड़ों लोगों ने पड़ोसी देशों में पनाह ले रखी है। सबसे ज्यादा बच्चे और औरतें इस युद्ध में प्रभावित हुई हैं। यूक्रेन का दावा है कि रूसी हमले में अब तक 213 बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि 389 घायल हैं। कई जगहों पर रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है, इस वजह से मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है। Russia-Ukraine war: About 80 disabled Ukrainian children reach Poland by train मदद की गुहार वाला एक वीडियो रविवार को 'एज़ोव बटालियन' की ओर से जारी किया गया, जो कि मारियुपोल के 'एज़ोवस्ताल स्टीलवर्क्स' में तैनात यूक्रेनी बलों में शामिल है, जहां सैनिकों और नागरिकों ने रूसी हमले से बचने के लिए पनाह ली है। समूह के डिप्टी कमांडर सियावातोस्लाव पालमर ने बताया कि यह वीडियो रविवार को प्लांट में बनाया गया है। वीडियो में कुछ बच्चों को ईस्टर के मौके पर तोहफे दिए जाते दिखाया गया है। इसमें एक बच्चा घर पर बना 'डायपर' पहने दिखाई दे रहा है। वीडियो में एक महिला ने विश्व नेताओं से मदद की गुहार लगाई। उन्होंने कहा कि वह और प्लांट में मौजूद अन्य लोग बमबारी से परेशान हो चुके हैं और अब आजादी चाहते हैं। नम आंखों के साथ उन्होंने कहा, 'हम अपने शहर और अपने देश में रहना चाहते हैं। हम हमारे देश में लगातार बमबारी और हवाई हमलों से परेशान हो चुके हैं। यह कब तक चलता रहेगा?' Japanese PM, Fumio Kishida, Ukraine Russia war, pm modi दूसरी तरफ अमेरिका के सेक्रेटरी ऑफ स्टेट एंटनी ब्लिंकन और रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन रविवार को यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से मिलने कीव पहुंचे। ब्लिंकन और ऑस्टिन 24 फरवरी को रूसी हमले के बाद यूक्रेन का दौरा करने वाले अमेरिका के पहले सीनियर अफसर हैं। Russia-Ukraine War: 20 killed, 28 injured in missile strike by Ukraine, says Russia वहीं, रूस की सेना ने कहा है कि उसने विस्फोटक सामग्री बनाने वाली यूक्रेन की एक फैक्टरी, कई तोपखानों और सैकड़ों अन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता मेजर जनरल इगोर कोनाशेनकोव ने रविवार को कहा कि सेना ने मध्य यूक्रेन में नीप्रो क्षेत्र में पावलोहराद के पास विस्फोटक सामग्री बनाने वाली एक फैक्टरी को नष्ट करने के लिए मिसाइल से हमला किया।

Related Post