भारत दौरे पर आ रहे हैं ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन, PM मोदी से इन मुद्दों पर होगी चर्चा
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर 21अप्रैल को ब्रिटेन के PM बोरिस जॉन्सन भारत का दौरा करेंगे। PM के रूप में बोरिस जॉनसन का यह पहला भारत दौरा है। इस दौरे की वह शुरुआत गुजरात से करेंगे। जहां जॉन्सन निवेश और व्यापारिक संबंधों पर कई उद्योगपतियों से भी मीटिंग कर सकते हैं। इस दौरान वो पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। रूस और यूक्रेन के बीच चल रही है जंग के बीच उनके इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। कहा जा रहा है कि इस युद्ध को लेकर भारत के तटस्थ रुख के चलते लंदन और नई दिल्ली के बीच कूटनीतिक रिश्तों में थोड़ी खटास आ गई है। वहीं इस दौरे के पर यूके पीएम ने कहा, 'जब हम निरंकुश राज्यों से अपनी शांति और समृद्धि के लिए खतरों का सामना कर रहे हैं, तो यह ज़रुरी है कि लोकतंत्र और मित्र देश एक साथ रहें। भारत, एक प्रमुख आर्थिक शक्ति और दुनिया का बड़ा लोकतांत्रिक देश है, इस अनिश्चित समय में वह UK के लिए अत्यधिक मूल्यवान रणनीतिक भागीदार है।' अहमदाबाद में प्रमुख व्यवसायों के साथ बैठक ब्रिटिश उच्चायोग के एक बयान में कहा है कि अहमदाबाद में जॉनसन प्रमुख व्यवसायों के साथ बैठक करेंगे और यूके और भारत के “संपन्न वाणिज्यिक, व्यापार और लोगों के रिश्तों पर चर्चा करेंगे। ये पहली बार होगा जब ब्रिटेन का कोई प्रधानमंत्री भारत के पांचवें सबसे बड़े राज्य और ब्रिटेन में लगभग आधी ब्रिटिश-भारतीय आबादी के पैतृक घर गुजरात का दौरा करेंगे। कोरोना के चलते भारत दौरा हो गया था रद्द जॉनसन को 2021 के गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया था, लेकिन तब ब्रिटेन में कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते उन्हें अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी थी। तभी से उनके भारत यात्रा संभावित मानी जा रही थी। इस वक्त उनकी यात्रा को रूस-यूक्रेन युद्ध के चलते बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।