बरोदा में मिली भाजपा को दोहरी मजबूती, ये दो नेता भाजपा में हुए शामिल
नई दिल्ली/गोहाना। भाजपा ने आज बरोदा उपचुनाव को लेकर उस समक्ष दोहरी मजबूती हासिल की जब दो बार के पूर्व विधायक किताब सिंह मलिक और कांग्रेसी टिकट के मजबूत दावेदार जगबीर मलिक ने कमल साथ देने का ऐलान कर दिया।
28 साल से हुड्ढा परिवार के साथ चल रहे खासमखास मास्टर जगबीर मलिक ने आज भूपेंद्र हुड्डा का साथ छोड़कर भाजपा का समर्थन करने का ऐलान कर दिया। बरोदा चुनाव में कांग्रेस की टिकट के प्रबल दावेदारों में शामिल जगबीर मलिक का समर्थन हासिल होने से बरोदा उपचुनाव में भाजपा के चुनावी अभियान को बड़ी मजबूती मिली है।
[caption id="attachment_443569" align="aligncenter"] बरोदा में मिली भाजपा को दोहरी मजबूती, ये दो नेता भाजपा में हुए शामिल[/caption]
भूपेंद्र मलिक और महेंद्र सिंह मलिक के बाद अब जगबीर मलिक का समर्थन हासिल होने से मलिक बेल्ट में भाजपा को मजबूत जन समर्थन मिलने के आसार बन गए हैं। हुड्ढा परिवार का साथ छोड़ने के कारणों के बारे में पूछे जाने पर जगबीर मलिक ने बताया कि उन्होंने अपनी आधी जिंदगी भूपेंद्र हुड्डा के परिवार की सेवा में गुजार दी और उन पर आगाध विश्वास करते थे।
यह भी पढ़ें- अजय चौटाला ने कपूर नरवाल को बताया खुंटा बदलू नेता
[caption id="attachment_443568" align="aligncenter"] बरोदा में मिली भाजपा को दोहरी मजबूती, ये दो नेता भाजपा में हुए शामिल[/caption]
बरोदा उपचुनाव के लिए भूपेंद्र हुड्डा ने उनको टिकट देने का भरोसा दिलाया था। आखरी दम तक हुड्डा यही कहते रहे कि तुम्हारा टिकट फाइनल है लेकिन उनकी बजाए किसी दूसरे को टिकट देकर उनके साथ विश्वासघात किया जिसके चलते उनके विश्वास को गहरी चोट पहुंची और इसीलिए उन्होंने परिवार का साथ छोड़ने का फैसला कर लिया।
यह भी पढ़ें- इस वर्ष के लिए दुर्गा पूजा स्थगित, समिति ने लिया फैसला
जगबीर मलिक ने कहा कि बरोदा हलके के विकास के लिए भाजपा का समर्थन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने युवाओं को बिना भेदभाव के योग्यता के आधार पर नौकरियां दी गई हैं। इसके अलावा बरोदा का विकास करने में भी भाजपा की साफ नियत है। 2 महीने में ही संजय भाटिया और जेपी दलाल की अगुवाई में सैकड़ों करोड़ के विकास कार्य बरोदा में किए गए हैं। उन्होंने दावा किया कि उपचुनाव में भाजपा की जीत के बाद बरोदा विकास के रास्ते पर काफी भी आगे बढ़ जाएगा।
जगबीर मलिक के समर्थन के बारे में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि अच्छे आदमियों की जरूरत हर जगह होती है। जगबीर मलिक सकारात्मक सोच के इंसान हैं और उन्होंने समय-समय पर भाजपा की मदद की है और उनके करनाल के चुनाव में जगबीर मलिक ने उनका पूरा सहयोग किया था। उन्होंने कहा कि जगबीर मलिक को भाजपा में पूरा मान सम्मान दिया जाएगा।
[caption id="attachment_443567" align="aligncenter"] बरोदा में मिली भाजपा को दोहरी मजबूती, ये दो नेता भाजपा में हुए शामिल[/caption]
मुख्यमंत्री ने कहा कि बरोदा हलका में बीजेपी जेजेपी गठबंधन के प्रत्याशी योगेश्वर दत्त को सभी वर्गों का भरपूर जनसमर्थन हासिल हो रहा है और भाजपा बरोदा में बड़ी जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि बरोदा के विकास के लिए बगैर भेदभाव के बड़े काम किए जाएंगे और आईएमटी में एग्रो इंडस्ट्री को बढ़ावा दिया जाएगा।