सड़क हादसे में 2 किसानों की मौत, पांच घायल

By  Arvind Kumar December 15th 2020 01:12 PM

करनाल। तरावड़ी फ्लाईओवर पर एक हादसे में 2 किसानों की मौत हो गई। दोनों पटियाला के सपेड़ा गांव के अलग अलग परिवार से सम्बंध रखते थे। दिल्ली में किसान आंदोलन में हिस्सा लेकर वापिस अपने घर पटियाला जा रहे थे कि एक ट्रेक्टर ट्रॉली को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। [caption id="attachment_457905" align="aligncenter"]Farmers Killed सड़क हादसे में 2 किसानों की मौत, पांच घायल[/caption] जानकारी के मुताबिक ट्रॉली में 11 किसान थे, जिसमें 5 घायल हो गए, जिनमें 2 की हालत गंभीर है। घायलों को करनाल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया है। [caption id="attachment_457906" align="aligncenter"]Farmers Killed सड़क हादसे में 2 किसानों की मौत, पांच घायल[/caption] मृतकों की पहचान 24 साल के गुरप्रीत और लाभ सिंह के रूप में हुई। गुरप्रीत अपने माता - पिता का इकलौता लड़का था, उसके पास 1.5 एकड़ जमीन थी। वहीं लाभ सिंह भी अपनी ज़मीन की लड़ाई के लिए आंदोलन में शामिल हुआ था पर कृषि कानूनों की इस लड़ाई में 64 साल के लाभ सिंह की भी हादसे में मौत हो गई। यह भी पढ़ें- शराब पी तो कोरोना वैक्सीन हो जाएगी बेअसर [caption id="attachment_457907" align="aligncenter"]Farmers Killed सड़क हादसे में 2 किसानों की मौत, पांच घायल[/caption]

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- नगर निगम, परिषद और पालिका के चुनावों का बहिष्कार करेगी इनेलो

Related Post