पैसों से भरा ATM उखाड़कर ले गए थे शातिर, एक महीने बाद चढ़े पुलिस के हत्थे
पलवल। (गुरुदत्त गर्ग) हसनपुर थाना क्षेत्र से एक महीने पूर्व लाखों रुपये के कैश से भरी एटीएम मशीन (ATM Machine) को उखाड़ कर ले जाने वाले गिरोह के दो आरोपियों को अपराध जांच शाखा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि गिरोह के दो सरगना आरोपी सहित पांच-छह अन्य आरोपी अभी फरार हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से तीन दिन की रिमांड अवधि के दौरान एटीएम मशीन के कुछ टुकड़े व 49 हजार 950 रुपये की नकदी को बरामद किया गया है। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों ही आरोपी गिरोह के सरगना के साथ केवल दिहाड़ी पर कार्य करते हैं जिसकी एवज में उन्हें 50-50 हजार रुपये दिए जाते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। [caption id="attachment_256203" align="aligncenter"] पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार दोनों ही आरोपी गिरोह के सरगना के साथ केवल दिहाड़ी पर कार्य करते हैं[/caption] यह भी पढ़ें : फरीदाबाद में बदमाशों ने दो प्रॉपर्टी डीलरों को मारी गोली, एक की मौत एक गंभीर आरोपियों ने बताया कि उनके गिरोह द्वारा अब तक 15 वारदातों को अंजाम दिया जा चुका है। जिनमें उन्होनें एक वारदात फरीदाबाद जिले के गांव मोहना में, तीन गुरुग्राम में, तीन रोहतक में, तीन यूपी में, एक पानीपत में, एक लुधियाना में, एक राजस्थान में और दो एमपी में की है। आरोपियों ने बताया कि उनका गिरोह ज्यादातर उन एटीएम को अपना निशाना बनाता है जिन पर रात के समय सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं रहता है। [caption id="attachment_256202" align="aligncenter"] गिरोह अब तक 15 वारदातों को अंजाम दे जा चुका है[/caption] गिरोह द्वारा पहले उसी क्षेत्र से एक ऐसी गाड़ी को चोरी किया जाता है जिसमें वे एटीएम मशीन को आसानी से ले जा सके। उसके बाद गैस कटर के माध्यम से एटीएम मशीन को उखाड़ा जाता है और थोड़ी दूर जाकर मशीन को फेंक दिया जाता है और गिरोह के सरगना अडवानी व बिल्लू उन्हें गाड़ी देकर मशीन में कैश रखने वाले बाक्स को अपनी दूसरी गाड़ी में रखकर ले जाते हैं। इसी प्रकार ही उन्होंने हसनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत इस वारदात को अंजाम दिया था। यह भी पढ़ें : हत्या मामले में पुलिस ने एक को दबोचा, पूछताछ जारी