ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट चालक का काटा 23200 का चालान

By  Arvind Kumar February 17th 2020 11:48 AM

सिरसा। (सुरेंद्र सावंत) ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट चालक का 23 हजार 200 रुपए का चालान काट दिया। बाइक पर सवार युवक बुलेट से पटाखे जैसी आवाज निकाल रहा था। पुलिस ने बुलेट बाइक इंपाउड कर लिया है। दरअसल रविवार सुबह सिरसा के सुभाष चौक पर पुलिस का राहगीरी कार्यक्रम चल रहा था। इसी दौरान बुलेट पर सवार युवक तेज गति से बाइक चलाते हुए बाजार से निकला। बुलेट से पटाखा बजने की आवाज आ रही थी। [caption id="attachment_389558" align="aligncenter"]Haryana News | Traffic police fined bullet rider in Sirsa ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट चालक का काटा 23200 का चालान[/caption] ट्रैफिक पुलिस ने नाके पर बुलेट को रुकवा लिया। बुलेट सवार युवक की पहचान सिरसा निवासी राहुल के रूप में हुई। पुलिस ने उससे बुलेट के दस्तावेज मांगे, जो युवक नहीं दिखा सका। इसके बाद पुलिस ने बाइक का 23 हजार 200 रुपए का चालान काट दिया। [caption id="attachment_389560" align="aligncenter"]Haryana News | Traffic police fined bullet rider in Sirsa ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट चालक का काटा 23200 का चालान[/caption] ट्रैफिक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि आज बुलेट पर पटाखे बजाने वाले एक युवक का 23200 रुपए का चालान काटा गया है। उन्होंने कहा कि बुलेट से पटाखे की आवाज निकालने वालों के खिलाफ इसी प्रकार कार्रवाई की जाएगी। बुलेट से पटाखे बजाने पर 10 हजार रुपए व कागजात नहीं दिखाने पर 13200 रुपये का चालान किया गया है। यह भी पढ़ें: 2.5 लाख का इनामी कुख्यात गैंगस्टर राजू बसौदी गिरफ्तार ---PTC NEWS---

Related Post