VIDEO : टिक टॉक क्वीन राजनीति में फेल, जबरदस्त हार की तरफ सोनाली फोगाट

By  Arvind Kumar October 24th 2019 11:42 AM -- Updated: October 24th 2019 11:46 AM

चंडीगढ़। बीजेपी की टिकटॉक क्वीन सोनाली फोगाट राजनीति की पिच में फेल साबित होती नजर आ रही हैं। सोनाली फोगाट को बीजेपी ने आदमपुर सीट से चुनाव प्रत्याशी बनाया था लेकिन रुझानों में सोनाली फोगाट बुरी तरह से हारती नजर आ रही हैं। सोनाली फोगाट के सामने कांग्रेस की तरफ से कुलदीप बिश्नोई मैदान में हैं और कुलदीप बिश्नोई सुबह 11 बजे तक के रुझानों में 34735 वोट लेकर बीजेपी से आगे चल रहे हैं। सोनाली फोगाट को सुबह 11 बजे तक 13933 वोट मिले हैं जो कि कुलदीप बिश्नोई से करीब करीब 21 हजार वोट कम हैं। ऐसे में टिकटॉक के जरिए लोगों का मनोरंजन करने वाली सोनाली फोगाट राजनीति में लोगों का दिल जीतने में नाकाम होती नजर आ रही हैं। सोनाली फोगाट का एक बयान चुनाव प्रचार के दौरान सामने आया था जिसमें उन्होंने भारत माता की जय न बोलने पर जनसभा में ही लोगों को लताड़ लगा दी थी और उन्हें पाकिस्तान जाने की नसीहत तक दे डाली थी। इसे लेकर सोनाली ने माफी भी मांगी थी लेकिन माना ये जा रहा है कि वही बयान सोनाली फोगाट पर अब भारी पड़ता नजर आ रहा है और उसका फायदा कांग्रेस के कुलदीप बिश्नोई को मिलने लगा है। कम से कम रुझानों में तो यही लगता नजर आ रहा है। यह भी पढ़ें : बीजेपी अध्यक्ष सुभाष बराला हार की तरफ, जेजेपी प्रत्याशी को जबरदस्त बढ़त ---PTC NEWS---

Related Post