26 जनवरी की परेड के लिए हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर पर पहुंचे किसान

By  Arvind Kumar January 24th 2021 05:16 PM

सोनीपत। (जयदीप राठी) सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार डटे हुए हैं। वहीं किसान अब 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड की तैयारी कर रहे हैं। उसी के तहत सिंघु बॉर्डर पर लगातार किसानों का जोश और उत्साह देखने को मिल रहा है। हजारों की संख्या में रोजाना ट्रैक्टरों की तादाद बढ़ रही है। [caption id="attachment_468980" align="aligncenter"]Farmers Tractor March 26 जनवरी की परेड के लिए हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर पर पहुंचे किसान[/caption] सिंघु बॉर्डर पर पहले आंदोलन 10 किलोमीटर के एरिया में चल रहा था लेकिन अब यह एरिया बढ़कर 20 किलोमीटर तक हो गया है। वहां पर सिर्फ ट्रैक्टर और किसान ही दिखाई दे रहे हैं। वहीं किसान सभी ट्रैक्टरों पर तिरंगा लगाकर सिंघु बॉर्डर पर पहुंचे हैं। किसानों का कहना है कि वह अनुशासन और शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली में जाकर ट्रैक्टर परेड करेंगे। किसानों का कहना है कि 5000 वॉलिंटियर वॉकी टॉकी के जरिए पूरी परेड पर निगरानी रखेंगे। यह भी पढ़ें- आंदोलन में जान गवां चुके किसानों के परिवार को नौकरी दे हरियाणा सरकार: हुड्डा [caption id="attachment_468983" align="aligncenter"]Farmers Tractor March 26 जनवरी की परेड के लिए हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर पर पहुंचे किसान[/caption] किसान करतार सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को लेकर सभी तैयारियां की जा रही हैं और यूथ की टीम अपना काम कर रही हैं। सबसे पहले यूथ की टीम को पूरी गाइडलाइन दी जा रही हैं। वहीं फिलहाल हजारों की संख्या में टीम तैयार कर ली गई है, जो टीम ट्रैक्टर परेड पर पूरी तरह निगरानी रखेगी। यह भी पढ़ें- कोयंबटूर पहुंचे राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर साधे निशाने, कही ये बात [caption id="attachment_468982" align="aligncenter"]Farmers Tractor March 26 जनवरी की परेड के लिए हजारों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर बॉर्डर पर पहुंचे किसान[/caption] हर ट्रैक्टर पर 4 से 5 आदमी ही होंगे और वॉकी टॉकी के सहारे इस ट्रैक्टर मार्च में निगरानी रखी जाएगी। ताकि अगर कोई दुर्घटना होती है तो उसकी सूचना तुरंत पहुंच सके और उसकी मदद की जा सके। फिलहाल अभी ट्रैक्टरों का आना शुरू हो चुका है।

Related Post