टेस्ला सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) को खरीदने के बाद अब एक और ट्वीट कर सनसनी मचा दी है। अपने एक ट्वीट में मस्क ने पेय पदार्थ कंपनी कोका कोला को खरीदने की बात की है। ट्विटर खरीदने के बाद से Elon Musk सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय नजर आ रहे हैं। वो एक के बाद एक कई ट्वीट कर रहे हैं।
Elon Musk ने गुरुवार को अगली बार कोका कोला खरीदने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट किया, अब अगला मैं कोका कोला खरीदने जा रहा हूं, ताकि उसमें कोकीन (cocaine) डाल सकूं। कोका-कोला वाले ट्वीट के तुरंत बाद एलन मस्क ने एक और ट्वीट किया और लिखा 'आइए ट्विटर को अधिकतम मज़ेदार बनाएं'।
एलन मस्क ने गुरुवार सुबह ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "अब मैं कोका-कोला खरीदूंगा ताकि कोकीन डाल सकूं।" एलन मस्क के इस ट्वीट पर आधे घंटे में ही 7 लाख से ज्यादा लाक्स आ चुके हैं तो वहीं हाज़ारों लोगों ने इस पर कमेंट किया है। बता दें, एलन मस्क ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है।
Elon Musk ने Twitter को हाल ही में खरीदने का ऐलान किया था। उन्होंने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट को खरीदने के लिए 44 बिलियन डॉलर (लगभग 3368 अरब रुपये) खर्च किए। ट्विटर को खरीदने के बाद ऐलन मस्क ने कहा था, फ्री स्पीच किसी भी डेमोक्रेसी के काम करने के लिए काफी जरूरी है। ट्विटर एक डिजिटल टाउन स्क्वायर है जहां पर मानवता के भविष्य पर चर्चा होती है।
कुछ ही देर बाद मस्क ने मैकडॉनल्ड खरीदने को लेकर एक स्क्रीन शॉट साझा करते हुए मस्क ने लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'मैकडॉनल्ड भी खरीदूंगा ताकि सभी आइसक्रीम मशीन को फिक्स कर सकूं' हालांकि इसके बाद उन्होंने इसी ट्वीट में लिखा कि सुनो मैं चमत्कार नहीं कर सकता।
1886 में हुई थी कोका कोला की स्थापना
अमेरिका के जॉर्जिया में मई 1886 को कोला कोला कंपनी की स्थापना हुई थी। John Pemberton ने इसे बनाया था। 1887 में 2300 डॉलर की कीमत में आसा ग्रिग्स कैंडलर ने इसे खरीद लिया था। आज 200 से ज्यादा देशों में कोका कोला कंपनी मौजूद है। दुनियाभर में करीब 900 से ज्यादा प्लांट हैं। इतना ही नहीं 7 लाख लोग कर्मचारी कंपनी में काम करते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, कोका कोला की कुल नेट वर्थ 19।80 लाख करोड़ रुपए है।