वैश्विक मंदी के बावजूद हिमाचल के राजस्व कर एकत्रीकरण में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि

By  Arvind Kumar February 4th 2020 12:53 PM

शिमला। वैश्विक मंदी के बावजूद हिमाचल प्रदेश सरकार ने 31 जनवरी, 2020 तक राजस्व कर एकत्रीकरण में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने में सफलता प्राप्त की। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा कि यह प्रदेश में आर्थिक विकास का सकारात्मक संकेत है। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि राज्य ने वित्तीय वर्ष 2018-19 के मुकाबले वर्ष 2019-20 में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का राजस्व एकत्रित किया। [caption id="attachment_386399" align="aligncenter"]Tax revenue collection increase by 17.2 percent in Himachal वैश्विक मंदी के बावजूद हिमाचल के राजस्व कर एकत्रीकरण में 17.2 प्रतिशत की वृद्धि[/caption] जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश में राजस्व व कर एकत्रीकरण के लिए व्यापक कदम उठाए हैं। राज्य सरकार प्रदेश में कर राजस्व एकत्रीकरण की लगातार समीक्षा कर रही है और इसकी गति को निर्बाध बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस वर्ष के जीएसटी एकत्रीकरण के परिणाम सराहनीय रहे हैं तथा इसमें 50.76 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार पर्यटन, निर्माण और पन विद्युत परियोजनाओं में जीएसटी लागू करने के लिए प्रभावी कदम उठा रही है। इसके अलावा आबकारी, टोल तथा अन्य कॉन्ट्रेक्टरों से प्राप्त करों से राजस्व में वृद्धि करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: ऑनलाइन ठगी का नया तरीका, कुछ ऐसे महिलाओं को निशाना बना रहे ठग

---PTC NEWS---

Related Post