रणदीप सुरजेवाला बोले- खट्टर के अहंकार को तोड़ेगी कांग्रेस
कैथल। उपचुनाव के बाद पहली बार कैथल पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने जींद की जनता का धन्यवाद किया। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस उपचुनाव में पूरी तरह जातीय जहर घोलने की कोशिश की परंतु जींद की जनता ने उसे सिरे से नकार दिया। कांग्रेस कार्यकर्ता मीटिंग में बोलते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस उपचुनाव में जींद की जनता ने पूरी तरह उनका साथ दिया और 36 बिरादरी की वोट उन्हें मिली। [caption id="attachment_250410" align="aligncenter"] कैथल में सुरजेवाला की जनसभा में मौजूद लोग[/caption] रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि अगले 6 महीनों में हरियाणा के चुनाव होने जा रहे हैं और कांग्रेस पूरी ताकत के साथ इस चुनाव में आएगी और जिस खट्टर को इतना अहंकार हो गया है कि उन्हें हेलीकॉप्टर से हरियाणा की जनता को देखना पड़ता है, उनका यह अहंकार अर्श से फर्श पर गिराने का काम कांग्रेस करेगी। यह भी पढ़ें : पटौदी में कांग्रेस की परिवर्तन रैली, पार्टी के दिग्गज नेताओं ने की शिरकत वहीं सुरजेवाला ने कहा कि जिस तरह चौटाला में भी अहंकार आ गया था और उसको अर्श से फर्श पर कांग्रेस ही लेकर आई थी। उसी तरह खट्टर का भी यही हाल होगा। वहीं इस चुनाव में हुए भीतर घात को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि इसकी समीक्षा पार्टी करेगी।