अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आगाज, इस बार यह है खास
फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का शुक्रवार को आगाज हो गया। मुख्य गेट पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। मेले में पहली बार 31 देश भाग ले रहे हैं। इस बार मेला 15 दिन के बजाय 17 दिन का होगा। मेले में देश और विदेश के लगभग एक हजार कलाकार अपनी कला के जोहर दिखा रहे हैं।
इसके बाद सीएम ने चौपाल पर पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की।
[caption id="attachment_249542" align="aligncenter"] इस मौके पर सीएम के साथ कैबिनेट मंत्रियों के अलावा विधायक भी मौजूद रहे।[/caption]इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्रियों के अलावा विधायक भी मौजूद रहे।
[caption id="attachment_249540" align="aligncenter"] इस बार सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की थीम स्टेट महाराष्ट्र है[/caption]आपको बता दें कि इस बार सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की थीम स्टेट महाराष्ट्र है और कंट्री पार्टनर के रूप में थाईलैंड शिरकत कर रहा है। इसी के चलते मेला परिसर को मराठा लोक संस्कृति से सजाया गया है।
मेले में महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतीकात्मक रूप में रायगढ़ का किला बनाया गया।
मेले में महाराष्ट्र के ऐतिहासिक दर्शनीय पर्यटन स्थल, लोक संस्कृति और खानपान की झलक देखने को मिल रही है।
यह भी पढ़ें : …जब डांस करते-करते गिर गईं Sapna Choudhary