अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का आगाज, इस बार यह है खास

By  Arvind Kumar February 1st 2019 04:00 PM -- Updated: February 1st 2019 05:55 PM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) 33वें अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का शुक्रवार को आगाज हो गया। मुख्य गेट पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया। मेले में पहली बार 31 देश भाग ले रहे हैं। इस बार मेला 15 दिन के बजाय 17 दिन का होगा। मेले में देश और विदेश के लगभग एक हजार कलाकार अपनी कला के जोहर दिखा रहे हैं।

इसके बाद सीएम ने चौपाल पर पहुंचकर दीप प्रज्वलित कर रंगारंग कार्यक्रम की शुरुआत की।

[caption id="attachment_249542" align="aligncenter"]Surajkund इस मौके पर सीएम के साथ कैबिनेट मंत्रियों के अलावा विधायक भी मौजूद रहे।[/caption]

इस मौके पर उनके साथ कैबिनेट मंत्रियों के अलावा विधायक भी मौजूद रहे।

[caption id="attachment_249540" align="aligncenter"]Craft Fair इस बार सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की थीम स्टेट महाराष्ट्र है[/caption]

आपको बता दें कि इस बार सूरजकुंड क्राफ्ट मेले की थीम स्टेट महाराष्ट्र है और कंट्री पार्टनर के रूप में थाईलैंड शिरकत कर रहा है। इसी के चलते मेला परिसर को मराठा लोक संस्कृति से सजाया गया है।

 मेले में महाराष्ट्र सरकार द्वारा प्रतीकात्मक रूप में रायगढ़ का किला बनाया गया।

मेले में महाराष्ट्र के ऐतिहासिक दर्शनीय पर्यटन स्थल, लोक संस्कृति और खानपान की झलक देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ें : …जब डांस करते-करते गिर गईं Sapna Choudhary
वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने आज लोकसभा में पेश किए गए बजट की भी सराहना करते हुए कहा कि आज पेश किया गया बजट आम लोगों के साथ-साथ किसानों के लिए भी काफी कुछ लेकर आया है।

Related Post