अयोध्या पर आया सुप्रीम फैसला, राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ
नई दिल्ली। देश के सबसे पुराने व सबसे संवेदनशील अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार को फैसला सुना दिया। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाने में करीब आधा घंटे का वक्त लिया। फैसले के बाद अयोध्या में राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ हो गया। कोर्ट ने विवादित जमीन को रामलला विराजमान को देने का फैसला किया है। साथ ही मंदिर बनाने के लिए एक ट्रस्ट बनाने का आदेश सरकार को दिया गया है। मुस्लिम पक्ष को अयोध्या में ही 5 एकड़ जमीन देने का आदेश दिया गया है। कोर्ट ने शिया वक्फ बोर्ड और निर्मोही अखाड़े के दावे को खारिज कर दिया। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के मद्देनजर अयोध्या सहित प्रदेशभर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। फैसले से पहले मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई को भी जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली संविधान पीठ ने अयोध्या मामले की सुनवाई गत 16 अक्टूबर को पूरी कर ली थी और अपना फैसला सुरक्षित रखा था। अब इस मामले का निपटारा करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ने इस पर अपना फैसला सुना दिया। यह भी पढ़ें : अयोध्या पर फैसले की घड़ी ---PTC NEWS---