सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, कृषि कानूनों के लागू होने पर लगाई रोक
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने किसान आंदोलन को लेकर बड़ा फैसला सुनाते हुए कृषि कानूनों के लागू होने पर रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट के अगले आदेश तक इन कानूनों पर रोक रहेगी।
यह भी पढ़ें- हरियाणा में दुर्घटना सहायता योजना बंद, कांग्रेस ने की दोबारा शुरू करने की मांग
वहीं सुप्रीम कोर्ट ने बातचीत के लिए एक कमेटी बनाई है। चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि हम एक कमेटी बना रहे हैं ताकि हमारे पास एक स्पष्ट तस्वीर हो। हम यह तर्क नहीं सुनना चाहते कि किसान कमेटी में नहीं जाएंगे।
CJI ने कहा कि अगर बिना किसी हल के आपको सिर्फ प्रदर्शन करना है तो आप अनिश्चितकाल तक प्रदर्शन करते रहिए उससे हल नहीx निकलेगा, हम हल निकलने के लिए ही कमेटी बनाना चाहते हैं।
यह भी पढ़ें- गांव के बाद अब शहरों में भी जेजेपी और बीजेपी के नेताओं की एंट्री पर लगा बैन
साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस के उस आवेदन पर नोटिस जारी किया जिसमें गणतंत्र दिवस पर किसानों के विरोध में प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली को रोकने की मांग की गई थी।