टोहाना। (सतीश अरोड़ा) टोहाना के नज़दीक ही बनने वाले स्टेडियम का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने निरीक्षण किया और कहा कि 11 करोड़ की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम को जल्द ही खिलाड़ियों को समर्पित कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस स्टेडियम का काम अंतिम चरण में है और सरकार के मंत्री या मुख्यमंत्री जल्द ही इसका उद्घाटन करेंगे। प्रदेश स्तरीय इस स्टेडियम में खो-खो ,वॉलीबाल, कबड्डी, रेसलिंग जैसे कई खेल खेले जा सकेंगे। [caption id="attachment_359517" align="aligncenter"] सुभाष बराला ने टोहाना में बन रहे स्टेडियम का किया निरीक्षण[/caption] गौरतलब है कि पूर्व की भाजपा सरकार के समय में पहली बार फतेहाबाद आए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने टोहाना में एक स्टेडियम की घोषणा की थी और टोहाना के विधायक रहते हुए सभाष बराला ने खिलाड़ियों की मांग को देखते हुए सिंचाई विभाग की खाली पड़ी ज़मीन पर स्टेडियम का शिलान्यास किया था और अब स्टेडियम का काम अंतिम चरण में है। यह भी पढ़ें : ये हैं हरियाणा सरकार के संभावित मंत्री, कल लेंगे शपथ —PTC News—