ये है यूपी का मुन्नाभाई! ब्लूटूथ वाला विग पहनकर SI की परीक्षा देने पहुंच युवक, सुरक्षाकर्मी हैरान
नेशनल डेस्क: हजारों छात्र हर साल प्रतियोगी परिक्षाओं (competitive exams) में शामिल होते हैं। कुछ छात्र मेहनत के सहारे इन परीक्षाओं को पास करने की कोशिश करते हैं, तो कुछ नकल के सहारे। ये नकलची नकल के लिए इस तरह के जुगाड़ करते हैं की देखने वाले भी हैरान हो जाते हैं। ऐसा ही एक केस यूपी के परीक्षा केंद्र से सामने आया है जहां परीक्षा में नकल के जुगाड़ ने सुरक्षाकर्मियों को भी हैरान कर दिया।
[caption id="attachment_560592" align="alignnone"] युवक के सिर से विग निकालते सुरक्षा कर्मी[/caption]
यूपी में सब इंस्पेक्टर की लिखित परीक्षा (up SI written exam ) देने आए एक युवक को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया। युवक परीक्षा में विग (नकली बाल) पहनकर आया था। पुलिस को युवक की हरकतों पर कुछ शक हुआ। इसके बाद पुलिस ने युवक की जांच की। जांच में युवक के सिर पर लगी ब्लूटूथ (bluetooth) का एक सेटअप निकाला, जिसे देखकर सुरक्षाकर्मी चौक गए।