लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव के सुर बदल गए हैं। अखिलेश यादव ने अब वैक्सीन लगवाने की बात कही है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हम भाजपा के टीके के ख़िलाफ़ थे पर ‘भारत सरकार’ के टीके का स्वागत करते हुए हम भी टीका लगवाएंगे व टीके की कमी से जो लोग लगवा नहीं सके थे उनसे भी लगवाने की अपील करते हैं।
वहीं उन्होंने कहा कि जनाक्रोश को देखते हुए आख़िरकार सरकार ने कोरोना के टीके के राजनीतिकरण की जगह ये घोषणा करी कि वो टीके लगवाएगी।
उल्लेखनीय है कि पिछले कल ही मुलायम सिंह यादव के कोरोना वैक्सीन लगवाई थी जिसके बाद अखिलेश यादव पर कई तरह की टिप्पणीयां की जाने लगी थी लेकिन अब खुद अखिलेश वैक्सीन लगवाने के लिए तैयार हैं।
यह भी पढ़ें- निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने के मामले में अकाली दल ने स्वास्थ्य मंत्री के घर के बाहर दिया धरना
यह भी पढ़ें- गुरमीत राम रहीम 24 घंटे में पॉजिटव से हुए नेगिटिव
बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वैक्सीन को बीजेपी का 'टीका' कहकर नहीं लगवाने की बात कही थी। लेकिन कुछ समय बाद अपना बयान वापस लेते हुए अखिलेश ने कहा था कि वो पूर्ण परीक्षण होने के बाद कोरोना का टीका लगवाएंगे।