ब्रिटेन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से भारत पहुंचा रूपांतरित कोरोना वायरस
नई दिल्ली। कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। भारत में अब दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाया गया कोरोना वायरस का नया रूप प्रवेश कर चुका है। इस वर्ष जनवरी के दौरान भारत में चार लोगों में कोरोना वायरस (सार्स-कोव-2) का दक्षिण अफ्रीकी वेरिएंट पाया गया था। जबकि, फरवरी के पहले हफ्ते के दौरान एक व्यक्ति में ब्राजील के कोरोना वायरस वेरिएंट का पता चला है। इससे पहले युनाइटेड किंगडम के 187 रूपांतरित कोरोना वायरस के मामले भी भारत में सामने आए थे।
[caption id="attachment_475863" align="aligncenter"] ब्रिटेन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से भारत पहुंचा रूपांतरित कोरोना वायरस[/caption]
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के महानिदेशक प्रोफेसर बलराम भार्गव ने जानकारी देते हुए कहा है कि दक्षिण अफ्रीकी कोरोना वायरस वेरिएंट की पहचान जिन चार लोगों में हुई है, उनमें से एक व्यक्ति अंगोला, एक व्यक्ति तंजानिया, और दो लोग दक्षिण अफ्रीका से भारत आए हैं। प्रोफेसर भार्गव ने बतायाकि रूपांतरित कोरोना वायरस से संक्रमितों को क्वारंटाइन कर दिया गया है।
[caption id="attachment_475861" align="aligncenter"] ब्रिटेन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से भारत पहुंचा रूपांतरित कोरोना वायरस[/caption]
ब्राजील में पाए गए कोरोना वायरस वेरिएंट के स्पाइक प्रोटीन के रिसेप्टर बाइंडिंग डोमेन में रूपांतरण और बढ़ी हुई प्रसार क्षमता देखी गई है। वैज्ञानिकों का मानना है कि रूपांतरित कोरोना वायरस के तेजी से फैलने में ये कारक जिम्मेदार हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि वायरस का नया रूप अब तक करीब 15 देशों में फैल चुका है।
यह भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर के दौरे पर विदेशी राजनयिक, जमीनी हकीकत का ले रहे जायजा
यह भी पढ़ें- 22 फरवरी से अब बिना रिजर्वेशन के भी ट्रेन में कर सकेंगे सफर
[caption id="attachment_475862" align="aligncenter"] ब्रिटेन के बाद अब दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील से भारत पहुंचा रूपांतरित कोरोना वायरस[/caption]
इस बीच भारत में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 12,881 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,09,50,201 हो गई है। 101 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,56,014 हो गई है। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,37,342 है और कुल डिस्चार्ज हुए मामलों की संख्या 1,06,56,845 है। अभी तक देश में कुल 94,22,228 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।