तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में हालात खराब, एयरपोर्ट पर फायरिंग से मची भगदड़

By  Arvind Kumar August 16th 2021 11:04 AM

काबुल। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल में हालात खराब हो गए हैं। अफगानिस्तान से निकलने का सिर्फ एक रास्ता काबुल एयरपोर्ट ही बचा है। लोग देश छोड़ने के लिए भाग रहे हैं। काबुल एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल है। इस दौरान फायरिंग होने से भगदड़ मच गई। भगदड़ में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है. फिलहाल अमेरिका ने काबुल एयरपोर्ट को अपने कब्जे में ले लिया है और 6000 सैनिक उतारने की तैयारी में है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर तालिबानी लड़ाकों ने दो ऐसी महिलाओं को गोली मार दी गई है, जिन्होंने हिजाब नहीं पहना था. इसके जवाब में अमेरिकी सैनिकों ने भी जवाबी फायरिंग की. जिससे एयरपोर्ट में भगदड़ मच गया।

Related Post