कुमार विश्वास पर सिखों की भावनाएं भड़काने का आरोप, पुलिस में शिकायत (Video)

By  Arvind Kumar March 18th 2019 10:11 AM -- Updated: March 18th 2019 11:37 AM

फरीदाबाद। (सुधीर शर्मा) आप नेता एवं कवि कुमार विश्वास और बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा की मुश्किलें बढ़ गई हैं। इन दोनों पर सिखों की भावनाएं भड़काने का आरोप लगा है जिसे लेकर सिख समुदाय के कुछ लोगों ने थाने में शिकायत दी है। सिख समाज के लोग कुमार विश्वास की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। [caption id="attachment_270862" align="aligncenter"]Sikh Community सिख समाज के लोग कुमार विश्वास की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।[/caption] दरअसल फरीदाबाद में 2 दिन पहले शहीदों को श्रद्धांजलि देने के नाम पर आयोजित हुए काव्यांजलि समारोह में कुमार विश्वास पर सिखों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का आरोप है। सिख समाज के लोगों के मुताबिक जिस समय कुमार विश्वास सिखों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे थे उस समय विधायक तालियां बजा रही थी। इसीलिए वे एकत्रित होकर एसजीएम नगर थाने जा पहुंचे और कुमार विश्वास के खिलाफ और काव्यांजलि कार्यक्रम के आयोजक सीमा त्रिखा के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए लिखित शिकायत दी है। यह भी पढ़ें : हरियाणा में भी जनप्रतिनिधि बने चौकीदार, बदला सोशल मीडिया प्रोफाइल वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है और नियमानुसार कार्रवाई की बात कही है। [caption id="attachment_270861" align="aligncenter"]Police Officer वहीं पुलिस अधिकारियों के मुताबिक उन्होंने शिकायत लेकर जांच शुरू कर दी है[/caption] हालांकि सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी से हुए बवाल को शांत करने के लिए कुमार विश्वास ने माफी मांग ली है। [caption id="attachment_270860" align="aligncenter"]Kumar Vishwash सिख समुदाय पर की गई टिप्पणी से हुए बवाल को शांत करने के लिए कुमार विश्वास ने माफी मांग ली है[/caption] उन्होंने बाकायदा वीडियो जारी कर सिख समुदाय से माफी मांगी है। उन्होंने कहा कि अगर मेरी कही हुई किसी बात से आपको जरा भी दुख पहुंचा हो, उसके लिए मैं दोनों हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं। कुमार विश्वास ने अंत में वाहे गुरु दा खालसा, वाहे गुरु दी फतह...जय हिंद... हिंदुस्तान जिंदाबाद का जयकारा भी लगाया। यह भी पढ़ें : बराला ने ओपी चौटाला की समझौते की पेशकश पर कहा, हर चिट्ठी फाड़ दी जाएगी

Related Post