हिमाचल में AAP की रैली में भेजे थे खालिस्तानी झंडे, ऊना डीसी ऑफिस में फहराया खालिस्तान का झंडा: पन्नू

By  Vinod Kumar April 10th 2022 12:47 PM -- Updated: April 10th 2022 01:03 PM

सिख फॉर जस्टिस संस्था के अध्यक्ष गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर 29 अप्रैल को डीसी ऑफिस ऊना में खालिस्तान का झंडा फहराने की धमकी दी है। पन्नू ने दावा किया है कि 6 अप्रैल को मंडी, हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी के रोड शो के दौरान बड़ी संख्या में खालिस्तान के झंडे भेजे और वितरित किए गए, जिसमें भगवंत मान पंजाब के सैकड़ों सिख युवाओं को ताकत दिखाने के लिए लाए थे। पन्नू ने डीसी ऊना ऑफिस के बाहर झंडा फहराने का वीडियो भी यू ट्यूब पर जारी किया है। रविवार सुबह हिमाचल प्रदेश के पत्रकारों को मिले ईमेल के माध्यम से पन्नू ने कई दावे किए हैं। उसने कहा है कि 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तानी झंडा लहराने की मुहिम के तहत सिख फॉर जस्टिस के युवाओं ने डीसी कार्यालय परिसर में खालिस्तानी झंडा लहरा दिया है। Punjab elections 2022: SFJ's Gurpantwant Pannu accuses Bhagwant Mann of circulating fake letters इतना ही नहीं इस ईमेल में जिला मुख्यालय के डीसी कार्यालय परिसर का भी चित्र संलग्न किया गया है। इस ईमेल में आतंकी पन्नू ने दावा किया है कि 6 अप्रैल को मंडी में हुई आम आदमी पार्टी की रैली के दौरान उसकी संस्था सिख फॉर जस्टिस ने पर्याप्त मात्रा में खालिस्तानी झंडे हिमाचल प्रदेश में पहुंचा दिए है। इतना ही नहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी शक्ति प्रदर्शन के लिए इस रैली में पंजाब से अनगिनत सिख युवकों को शामिल किया था। उसने कहा है कि हिमाचल आजाद पंजाब का ही हिस्सा है और उसे इसमें शामिल किया जाएगा। गुरपतवंत सिंह पन्नू ने आगे कहा कि डीसी ऑफिस परिसर में खालिस्तानी झंडा लहराए जाने की घटना यह साबित करती है कि प्रो खालिस्तानी गतिविधियां किस हद तक हिमाचल प्रदेश में शुरू हो चुकी हैं। यही गतिविधियां खालिस्तानी घोषणा दिवस 29 अप्रैल को शिमला में झंडा लहराने के लिए मजबूती प्रदान कर रही हैं। पन्नू की धमकी के बाद हिमाचल पुलिस अलर्ट हो गई है। प्रदेश पुलिस ने सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाने का फैसला लिया है। भिंडरावाला और खालिस्तान के झंडे लगाकर आने वाले वाहनों को सूबे में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। अगर किसी वाहन में इस तरह के झंडे लहराते हुए पाए गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस का खुफिया तंत्र भी सक्रिय हो गया है। बता दें कि इससे पहले मार्च महीने में गुरूपंत सिंह पन्नू ने 29 अप्रैल को शिमला में खालिस्तान का झंडा फहराने की धमकी दी छी। मुख्यमंत्री के नाम खत लिखकर व वीडियो संदेश जारी कर पन्नू ने हिमाचल में भिंडरावाले की फोटो और खालिस्तानी झंडे लगी गाड़ियों को रोकने पर ऐतराज जताया था। चिट्ठी में बताया गया था कि 29 अप्रैल को शिमला में झंडा फहराया जाएगा, जो 1966 तक पंजाब की राजधानी थी। CM Jairam thakur, Arvind Kejriwal, keriwal road show, Mandi, himachal वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पन्नू की धमकियों को लेकर कहा था कि इस तरह की धमकियां पहले भी मिलती रही हैं. उनकी धमकियों को वे गंभीरता से नहीं लेते हैं। बावजूद इसके सरकार अलर्ट पर है।  

Related Post