लिंग जांच गिरोह का भंडाफोड़, महिला रंगे हाथों दबोची

By  Arvind Kumar January 24th 2019 11:07 AM -- Updated: January 24th 2019 11:08 AM

फतेहाबाद। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने टोहाना क्षेत्र में लिंग जांच को लेकर छापामार कार्रवाई करते हुए एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जबकि लिंग जांच मामले में संलिप्त मुख्य आरोपी मौका पाकर फरार हो गया। सीएमओ की शिकायत पर पुलिस को शिकायत पत्र दे दिया गया है। [caption id="attachment_245053" align="aligncenter"]Sex Determination सीएमओ की शिकायत पर पुलिस को शिकायत पत्र दे दिया गया है।[/caption] दरअसल सीएमओ मनीष बंसल को टोहाना में लिंग जांच की जानकारी मिली थी। जिस पर टीम का गठन कर पुलिस का सहयोग लिया गया और एक महिला को ग्राहक बनाकर आरोपी महिला के पास भेजा गया। [caption id="attachment_245052" align="aligncenter"]Health Department हरियाणा से पंजाब ले जाकर लिंग जांच की जाती थी[/caption] लगभग 25000 रुपए में लिंग जांच करवाना तय हुआ। इसके बाद गर्भवती महिला को पंजाब के मूनक ले जाया गया, जहां पहले ही एक गाड़ी लेकर सतनाम नामक व्यक्ति तैयार बैठा था और उस गाड़ी से उतरकर गर्भवती महिला को दूसरी गाड़ी में बिठा दिया गया। जो मूनक से गांव हमीरगढ़ की तरफ रवाना हो गए। यह भी पढ़ें : दोगुनी हुई महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या, घरेलू हिंसा के मामले ज्यादा

Related Post