हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा चरण आज से, हंगामा होने के आसार

By  Arvind Kumar November 5th 2020 09:35 AM

चंडीगढ़। आज से हरियाणा विधान सभा के मानसून सत्र का दूसरा भाग शुरू होने जा रहा है। इस दौरान लंबित विधेयकों पर चर्चा होगी तथा विधायी कामकाज पूरा किया जाएगा। बता दें कि 26 अगस्त को कोरोना महामारी की वजह से एक ही दिन चले मॉनसून सत्र को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया था। [caption id="attachment_446653" align="aligncenter"]Haryana Vidhansabha Session हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा चरण आज से, हंगामा होने के आसार[/caption] जानकारी के मुताबिक सत्र की कार्यवाही शुक्रवार तक ही चलेगी। विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता के मुताबिक सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ख्याल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सत्र में शामिल होने वाले विधायकों का कोरोनो टेस्ट अनिवार्य किया गया है। [caption id="attachment_446655" align="aligncenter"]Haryana Vidhansabha Session हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा चरण आज से, हंगामा होने के आसार[/caption] सत्र के दौरान विपक्षी दल सरकार को कृषि बिल के साथ-साथ अन्य मुद्दों पर घेरेगा। हालांकि सरकार ने भी इन मुद्दों पर अपने जवाब तैयार कर लिए हैं। [caption id="attachment_446656" align="aligncenter"]Haryana Vidhansabha Session हरियाणा विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा चरण आज से, हंगामा होने के आसार[/caption] सत्र को लेकर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि किसान व किसानी के लिए वे कहीं भी चर्चा को तैयार हैं, चाहे वह विधानसभा सदन हो या बाहर। इनेलो द्वारा कृषि अध्यादेशों पर प्राइवेट बिल लाए जाने की सम्भावनाओं पर दलाल ने कहा कि किसान हित में सरकार हमेशा अच्छे सुझावों पर विचार के लिए तैयार है।

Related Post